Jio Network Outage : जियो नेटवर्क ठप, ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन कार्य प्रभावित

By admin
3 Min Read
Jio Network Outage

Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मोटरापारा, सेंदमुड़ा, सागौनभाड़ी, खम्हारगुड़ा, खोकसरा, सुपेबेड़ा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से जियो नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। नेटवर्क सही ढंग से काम न करने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (Jio Network Outage)

ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल पर कॉल नहीं लग पा रही और इंटरनेट सेवा भी बहुत धीमी है। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है और स्कूलों द्वारा संचालित डिजिटल कक्षाओं में हिस्सा लेना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, शासन-प्रशासन की कई योजनाओं से जुड़े ऑनलाइन कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे सरकारी सेवाओं का लाभ ग्रामीणों तक समय पर नहीं पहुंच पा रहा है।

व्यापारियों और युवाओं का कहना है कि डिजिटल भुगतान और बैंकिंग से जुड़े कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते छोटे व्यापारी और दुकान संचालक आर्थिक लेन-देन में असुविधा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग ट्रांजैक्शन धीमी होने से स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। (Jio Network Outage)

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या का असर सिर्फ शिक्षा और व्यापार पर ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा और कृषि से जुड़ी ऑनलाइन जानकारी पर भी पड़ा है। किसान मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से मौसम अपडेट और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे। इसके चलते खेती-बाड़ी और अन्य ग्रामीण गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

ग्रामीणों ने जियो कंपनी से मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी दिक्कतों को दूर कर नेटवर्क की समस्या का समाधान किया जाए। यदि समस्या का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से भी मदद की अपील की है ताकि लोगों को राहत मिल सके। (Jio Network Outage)

जियो नेटवर्क की यह समस्या ग्रामीण इलाकों में डिजिटल डिवाइड को और बढ़ा रही है और समय रहते इसका समाधान न होने पर सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में गहरी बाधा उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन और कंपनी की ओर से त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताई जा रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading