राजनीति

Jhanakpur Sarpanch : सरपंच की कुर्सी गई, अविश्वास प्रस्ताव पारित, लगा था ये आरोप

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत झनकपुर (Jhanakpur Sarpanch) जो सरपंच को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है एक बार फिर से सरपंच के ऊपर सभी पंचों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव की फैसले लिया गया। अविश्वास प्रस्ताव में तहसीलदार आयुष तिवारी के उपस्थिति में सभी पंच ने वोट डाल जिसमें 11 वोट सरपंच के विरुद्ध में गया और 1 वोट एक पंच और खुद अपना वोट मिला कर दो वोट मिला। एक बार फिर उप सरपंच के ऊपर 6 महीने के लिए उपसरपंच के द्वारा कार्य संभाल जाएगा।

बरमकेला क्षेत्र में यह पहला ग्राम पंचायत (Jhanakpur Sarpanch) है जिन्होंने दो बार सरपंच को लेकर लड़ाई लड़ रही है। ग्राम पंचायत के पंचों के द्वारा सरपंच और सचिव के ऊपर लाखों रुपए की गबन करने का आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कहना है कि कोई भी काम हो सफलतापूर्वक नहीं किया जा रहा है पंचायती काम को लेकर नाम मात्र के ही काम को दिखाई जा रहा है और लाखों रुपए की बिल वाउचर के रूप में आहरण किया जा रहा है।

सचिव सरपंच की बड़ी खेल : सरपंच (Jhanakpur Sarpanch) और सचिव के मिली भगत से कोई भी काम स्वीकृत करके कैसे निकालने में बड़े ही चतुराई से पैसे का आहरण कर दिया जा रहा है और बाकी जो पच है उनको काम एवं पैसे आहरण की जानकारी नहीं दिया जा रहा है। फिर सभी पंचों के द्वारा इकट्ठा होकर पंचायती का काम को लेकर सरपंच और सचिव से जानकारी मांगा गया लेकिन दोनों के द्वारा गोल मटोल जवाब देते हुए सभी पंचों के सहमति से एक बार फिर से अविश्वास प्रस्ताव करने का फैसला लिया गया।

6 लाख 14 हजार रुपए का धांधली : ग्राम पंचायत झनकपुर के सभी पंचों के सहमति से लाखों रुपए की धांधली को लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक लिखित शिकायत दिया है। अब देखना यह होगा कि सभी पंचों के द्वारा सचिव के ऊपर निगाहें टिकी हुई है। सचिव के द्वारा जो पहले खेल खेला गया था। अब पंचों को जवाब देना पड़ेगा।

अविश्वास प्रस्ताव शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए बरमकेला पुलिस की टीम तैनात किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत झनकपुर में शांतिपूर्ण से अविश्वास प्रस्ताव हुआ। इस मामले मेंआयुष तिवारी पीठासीन अधिकारी के द्वारा कहा गया कि उक्त संदर्भ के लिए मैंअधिकृत नहीं हूं….बोलकर चलते बने ।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button