खेल

Jan Nicol Loftie-Eaton : 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 22 साल के बल्‍लेबाज ने जड़ा T20I का सबसे तेज शतक

Fastest T20I Hundred : टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। जब बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजता है तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। नेपाल और नामीबिया के बीच T20I मैच में खूब रन बने। नामीबिया (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने हाई स्कोरिंग मैच में नेपाल (Nepal vs Namibia) को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में नामीबिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए, जिसके जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में नामीबिया के एक खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग का नमूना पेश किया और बेहतरीन बैटिंग से रोहित शर्मा और डेविड मिलर को पीछे कर दिया है। 

नामीबिया के बल्लेबाज निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने नेपाल के खिलाफ T20I मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। उनके आगे नेपाल के गेंदबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से इतिहास रच दिया है और T20I में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने सिर्फ 33 गेंदों में ही शतक जड़ा। उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मल्ला ने 34 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं T20I में रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35-35 गेंदों में सेचुरी लगाई थी। अब निकोल लॉफ्टी ने अपनी बेहतरीन बैटिंग से इन सभी धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। 

नेपाल के खिलाफ मैच में निकोल ने अपनी पारी के दौरान कुल 36 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने बाउंड्रीज से 92 रन बनाए। इसी के साथ वह नामीबिया के लिए बाउंड्रीज से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 

नामीबिया के लिए निकोल लॉफ्टी ईटन ने 101 रन बनाए। उनके अलावा मालन क्रुगर ने 59 रनों का योगदान दिया। क्रुगर ने नामीबिया की टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए। नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 48 रन, रोहित पैडोल ने 42 रन और कुशल मल्ला ने 32 रन बनाए, लेकिन ये प्लेयर्स अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बल्लेबाजी के बाद निकोल लॉफ्टी ईटन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने तीन ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (Jan Nicol Loftie-Eaton)  

निकोल लॉफ्टी ईटन- 33 गेंद

कुशल मल्ला- 34 गेंद
डेविड मिलर- 35 गेंद
रोहित शर्मा-35 गेंद
सुदेश समरविक्रमा- 35 गेंद

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button