Jal Vahini : गांवों में अब जल सुरक्षा की कमान ‘जल वाहिनी’ के हाथ

Balodabazar News : जल के सही उपयोग और वर्षा जल संचय (Jal Vahini) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 18 अप्रैल से 15 मई तक जल संचय महाभियान आयोजित किया जा रहा है। इस महाभियान की शुरुआत कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम पंचायत अर्जुनी से की। इस अभियान के तहत जिले की सभी 519 ग्राम पंचायतों में 20 अप्रैल तक जल संचय वाहिनी का गठन किया जाएगा, जिसमें स्व सहायता समूहों का चयन किया जाएगा।
21 अप्रैल को जल संचय (Jal Vahini) वाहिनी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण होगा। 22 से 25 अप्रैल तक सभी नलकूपों के पास सोखता गड्ढा बनाया जाएगा। 25 अप्रैल को सभी पंचायतों में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। 26 से 29 अप्रैल तक प्रातःकाल श्रमदान कर तालाबों की सफाई और जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
30 अप्रैल को स्कूल, आंगनबाड़ी और सभी सरकारी कार्यालयों में जल संचयन के लिए सामूहिक शपथ ली जाएगी। एक मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा श्रमिक जल संचयन की शपथ लेंगे और पंचायत स्तर पर तालाब सफाई में श्रमदान करने वाले नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
पांच मई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैंडपंप और पेयजल (Jal Vahini) स्रोत का जल शुद्धता परीक्षण किया जाएगा। छह से नौ मई तक जल चौपाल आयोजित कर जल शुद्धता और उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। 10 से 15 मई तक आगामी वर्षा ऋतु के लिए वर्षा के पानी का संचय करने हेतु आवश्यक निर्माण पर चर्चा की जाएगी, और ग्रामीणों द्वारा जल संचय के लिए निर्मित संरचनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।