iPhone Discount Offer : iPhone 14 मात्र 29,999 रुपये में, iPhone 13 की कीमत हुई 25 हजार से भी कम, ControlZ ने की तगड़े ऑफर की घोषणा

By admin
4 Min Read
iPhone Discount Offer

ControlZ ने आज अपनी (Great Value Days Sale) द ग्रेट वैल्यू डेज में सबसे तगड़े ऑफर की घोषणा की है। 19 सितंबर से शुरू हुआ यह ऑफर 28 सितंबर तक जारी रहेगा। हर साल शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में ग्राहकों को कम दामों में अपने (Apple iPhone) फ्लैगशिप स्मार्टफोन (iPhone Discount Offer) खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक द ग्रेट वैल्यू डेज में (Renewed iPhone) रिन्यूएबल आईफोन को काफी सस्ते में खरीद पाएंगे। यहां हम आपको (iPhone Discount Offer) Apple iPhone पर मिल रहे ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iPhone पर लिमिटेड ऑफर

(iPhone 14 Price) iPhone 14 (iPhone Discount Offer) महज 29,999 रुपये में 25 सितंबर से उपलब्ध होगा। डिस्काउंट वाली इन कीमतों में वनकार्ड और एचडीएफसी बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) शामिल है। इसके अलावा बजाज कार्ड के जरिए अतिरिक्त ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस आईफोन में हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए इस आईफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

(iPhone 13 Price) iPhone 13 को 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे जो कि 26th सितंबर से उपलब्ध होगा। डिस्काउंट वाली इन कीमतों में वनकार्ड और एचडीएफसी बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) शामिल है। इसके अलावा बजाज कार्ड के जरिए अतिरिक्त ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। iPhone 13 में 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। यह आईफोन हैक्सा कोर Apple A15 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप के मामले में आईफोन (iPhone Discount Offer) के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

द (RenewHub Facility) ग्रेट वैल्यू डेज में पेश मिलने वाले सभी आईफोन (iPhone Discount Offer) को RenewHub में रिन्यू किया गया है। यह ControlZ की एडवांस फेसिलिटी और भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड स्मार्टफोन रिन्यूअल सेंटर है। यहां पर स्मार्टफोन को 300+ फेज वाले एक AI बेस्ड रिन्यूअल प्रोटोकॉल से गुजारा जाता है। ये फोन 100 प्रतिशत बैटरी हेल्थ के साथ-साथ 18 महीने तक की वारंटी के साथ आते हैं। जिससे पुराना फोन भी नए जैसा ही अनुभव देता है। इसके बाद खरीदारी का अनुभव नए जैसा ही लगता है। इससे टेक्नोलॉजी का लाइफसाइकिल बढ़ता है और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के कार्बन फुटप्रिंट में कमी आती है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading