साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम (India vs SA Test Series) की आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन, कप्तानी और कोचिंग पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच टीम के स्टैंड-इन-कैप्टन ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है।
Rishabh Pant : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs SA Test Series) में 2-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन, कप्तानी और कोचिंग पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच टीम के स्टैंड-इन-कैप्टन ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है।
इसे भी पढ़ें : Sonalika CNG Tractor : अब बिना डीजल के चलेगा ट्रैक्टर, सोनालिका ने लॉन्च किया CNG/CBG ट्रैक्टर, किसानों की बढ़ेगी ताकत
उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लिखा, ‘इस बात से परहेज करने का कोई मतलब नहीं है कि पिछले 2 हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट (India vs SA Test Series) नहीं खेला। हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, इसके लिए हमें खेद है।’ उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। हम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके, इसके लिए माफी चाहता हूं।
लेकिन खेल आपको सीखने, बदलने और आगे बढ़ने की सीख देता है। टीम के और व्यक्ति के रूप में भी। भारत का प्रतिनिधित्व करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। हमें पता है कि यह टीम क्या कर सकती है। हम कड़ी मेहनत करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे।
इसे भी पढ़ें : Pea Farming Guide : अगर आप भी मटर की खेती करने का सोच रहे हैं तो ये तीन टॉप किस्में हो सकती हैं फायदेमंद
शुभमन गिल ने भी मांगी थी माफी (India vs SA Test Series)
इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम (India vs SA Test Series) की हार पर पोस्ट किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, और मजबूत होंगे।’
बता दें कि टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गोवाहाटी में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 408 की हार मिली थी। यह रनों के लिहाज से घर में और ओवरऑल भी भारत की सबसे बड़ी हार है। वहीं, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने साल 2000 के बाद यानी 25 साल में दूसरी बार भारत को उसी की जमीन पर क्लीन स्वीप किया है।







