Wednesday, October 16, 2024
HomeखेलIndia Vs Australia : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई भारतीय टीम!...

India Vs Australia : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई भारतीय टीम! रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारे

India Vs Australia Women T20 World Cup : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच रविवार (13 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी. इस तरह करो या मरो के मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई है.

मैच में ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम अब बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है.

मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए. जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए.

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण नहीं खेलीं. उनकी जगह टीम की कमान ताहिला मैक्ग्रा ने संभाली. भारतीय प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ. पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई. इसके लिए सजीवन सजना को बाहर किया गया.

शारजाह में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए. टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 54 रन बनाए. बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं. ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेनिक्स ने 2-2 विकेट लिए.

भारत ने 20वें ओवर में 4 विकेट गंवाए
20वें ओवर में भारत को 6 गेंद पर 14 रन चाहिए थे. यहां दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर को एनाबेल सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया. तीसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी रनआउट हो गईं. पांचवीं बॉल वाइड रही, इस पर श्रेयांका पाटिल रनआउट हो गईं. अगली बॉल पर राधा यादव LBW हो गईं. वस्त्राकर ने 9 रन बनाए, जबकि बाकी 3 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं.
अब सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव (India Vs Australia)

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। टीम 4 में से 2 ही मैच जीत सकी। अब अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल पाएगी।