India vs New Zealand 2026 : 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए Indian Cricket Team Squad का ऐलान शनिवार को किया गया। इस बार टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई (India ODI Squad Announcement) है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा को बाहर रखा गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
इसे भी पढ़ें : मातृ एवं शिशु 100 बिस्तर अस्पताल रायगढ़ में वैजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी का सफल ऑपरेशन
वनडे सीरीज में कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, तब केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी। इस बार शुभमन के नेतृत्व में टीम 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेलेगी। श्रेयस अय्यर टीम में लौट आए हैं, लेकिन वे तभी खेल पाएंगे जब पूरी तरह फिट घोषित (India ODI Squad Announcement) होंगे। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वे एक्शन से दूर थे।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि मोहम्मद शमी को फिर से टीम में जगह नहीं मिली। शमी आखिरी बार ICC Champions Trophy 2025 में भारत के लिए खेले (India ODI Squad Announcement) थे, जब भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, देवदत्त पडिक्कल और ईशान किशन को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि ऋषभ पंत टीम में बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : Beekeeping : शहद ने घोले मिठास, मधुमक्खी पालन बनी रोज़गार की कुंजी
ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी चौंकाने वाली रही, क्योंकि ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम (India ODI Squad Announcement) का हिस्सा थे। ऋतुराज ने पिछली सीरीज में शतकीय पारी भी खेली थी।
Team India Squad for NZ ODI Series:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल*
इसे भी पढ़ें : Black-capped Kingfisher : बारनवापारा अभयारण्य में मिला दुर्लभ ब्लैक-कैप्ड किंगफिशर
India vs New Zealand 2026 Schedule:
11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी – पहला टी20, नागपुर
23 जनवरी – दूसरा टी20, रायपुर
25 जनवरी – तीसरा टी20, गुवाहाटी
28 जनवरी – चौथा टी20, विशाखापत्तनम
31 जनवरी – पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम



