Thursday, October 17, 2024
HomeखेलIND vs PAK Live Score : बारिश के भेंट चढ़ा भारत-पाक का...

IND vs PAK Live Score : बारिश के भेंट चढ़ा भारत-पाक का महामुकाबला

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Live Cricket Score : भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Live Score) के बीच महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-चार में पहुंच गई है. 

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 266 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट हुए. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.

एक समय महज 66 रनों (IND vs PAK Live Score) पर टॉप चार बल्लेबाजों को गवां चुकी भारतीय टीम को इशान और हार्दिक की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अपनी अच्छी शुरुआत को और आगे बढ़ाकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। जबकि इशान के बाद हार्दिक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।

पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन ने अपने लगातार चौथे वनडे मैच में फिक्टी लगाकर टूर्नामेंट की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। भारतीय टीम शुरूआती झटकों से उबरने के बाद फिर लडख़ड़ा गई है। 66 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 138 रनों की पार्टनरशिप हुई। ईशान ने 81 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। ईशान के आउट होने के बाद पंड्या की दमदार पारी का अंत हो गया है. हार्दिक को शाहीन आफरीदी ने पवेलियन लौटाया है. हार्दिक का कैच सलमान आगा ने लपका. हार्दिक ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

https://twitter.com/BCCI/status/1697898703020044547?s=20