Wednesday, December 4, 2024
HomeमनोरंजनHuma Qureshi Photos : ब्लैक ड्रेस में हुमा कुरैशी ने फैंस को...

Huma Qureshi Photos : ब्लैक ड्रेस में हुमा कुरैशी ने फैंस को किया घायल

Huma Qureshi Pics : बालीवुड़ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Photos) ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर की है। इसमें वह काफी हॉट लग रही है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फोटोज पर कई अच्छे कमेंट्स भी किए गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कमाल की लग रही हैं. Previewहुमा कुरैशी (Huma Qureshi Photos) बॉलीवुड की जानी मानीएक्ट्रेस हैं. वह थ्येटर से बॉलीवुड में आई हैं. हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में सलीम्स नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं.Previewहुमा कुरैशी बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं. वह पहली थ्येटर करती थी इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा है.Previewहुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर की हैंPreviewइन फोटोज को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं. हुमा की फोटोज पर फैंस शानदार कमेंट कर रहे हैं. Previewहुमा कुरैशी ने ब्लैक ड्रेस में अपनी शानदार फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कई बेतरीन पोज में फोटो शेयर की है.Preview

एक यूजर ने हुमा कुरैशी की फोटो पर कमेंट किया है कि “मैडम आपने तो ब्लैक ड्रेस में आग लगा दी.” हुमा कुरैशी ने साल 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने मराठी, तमिल और अमेरिकी फिल्म में काम किया.Preview

Preview

Preview

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में 1977 से ‘सलीम्स’ नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं. दिल्ली में इसकी कई ब्रांच हैं. हाल ही में ‘तरला’ फिल्म से इंस्पायर होकर सलीम्स रेस्टोरेंट में आलू मुसल्लम डिश की शुरूआत की गई है.Preview

PreviewPreview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview