Grand Vitara EMI Offer : मारुति सुजुकी का धमाका ऑफर : सिर्फ 9,999 की EMI में मिलेगी Grand Vitara, 5 साल बाद लौटाने का भी विकल्प

3 Min Read
Grand Vitara EMI Offer
Highlights
  • Grand Vitara सिर्फ ₹9,999 की EMI में उपलब्ध, 20% तक सस्ती फाइनेंस स्कीम
  • 5 साल बाद कार लौटाने का विकल्प, 50% Assured Buyback वैल्यू के साथ
  • पुरानी कार से डाउन पेमेंट करें, और एक्सचेंज बोनस का भी फायदा लें
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Maruti Suzuki Grand Vitara Offer 2025 : अगर आप नई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो (Grand Vitara EMI Offer) मारुति सुजुकी का यह ऑफर आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। कंपनी ने अपनी मिड-साइज SUV Grand Vitara पर एक शानदार फाइनेंसिंग स्कीम पेश की है, जिसके तहत ग्राहक महज ₹9,999 मासिक EMI पर यह दमदार SUV घर ला सकते हैं।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

 

सिर्फ 9,999 की EMI में Grand Vitara

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि यह नई स्कीम ग्राहकों के मासिक बोझ को करीब 20% तक घटा देती है। फिलहाल इस ऑफर को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में लागू किया जा रहा है।

 

5 साल बाद कार लौटाने या खरीदने का विकल्प

इस फाइनेंस प्लान की सबसे खास बात यह है कि 5 साल या 75,000 किमी पूरा होने के बाद ग्राहक चाहे तो कार कंपनी को वापस कर सकते हैं। बदले में मारुति उन्हें कार (Grand Vitara EMI Offer) की 50% Assured Value के रूप में राशि लौटा देगी। ग्राहक चाहें तो उस समय कार को पूरी कीमत चुकाकर अपने पास भी रख सकते हैं।

पुरानी कार बनेगी डाउन पेमेंट (Grand Vitara EMI Offer)

अगर आप अपनी पुरानी कार को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह स्कीम और भी फायदेमंद है। ग्राहक अपनी पुरानी कार को डाउन पेमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलेगा। बाकी की राशि पर 5 साल का आसान फाइनेंस उपलब्ध होगा।

अब तक 3 लाख यूनिट्स की बिक्री

मारुति सुजुकी ने जानकारी दी कि Grand Vitara ने लॉन्च के बाद सिर्फ 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी इस स्कीम को भविष्य में अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल e-Vitara पर भी लागू करने की योजना बना रही है।

यह ऑफर क्यों है खास (Grand Vitara EMI Offer)

सिर्फ 9,999 EMI से SUV का सपना पूरा करें

5 साल बाद कार लौटाने की सुविधा

पुरानी कार से डाउन पेमेंट और बोनस

50% Assured Buyback Value

ट्रस्टेड ब्रांड – Maruti Suzuki

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article