Grand Inauguration:- रायगढ़ व्यापारी टीम की भागीदारी के साथ कैट छत्तीसगढ़ के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ!

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ रायगढ़: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर ने रायपुर में अपने नए प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया।इस अवसर पर कैट कनेक्ट ऐप और वेबसाइट का भी शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी सहित रायगढ़ की व्यापारी टीम और विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को अपनाते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने विदेशी कंपनियों की अनुचित व्यापार नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि ये नीतियां छोटे व्यापारियों और स्थानीय व्यापार को नुकसान पहुंचा रही हैं।

राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने नए कार्यालय को अत्याधुनिक और सुसज्जित बताते हुए इसे कैट युवा टीम की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय व्यापारियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा। राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने इसे व्यापारियों के सशक्तिकरण का केंद्र करार देते हुए कहा कि यह कार्यालय व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और नीतिगत चर्चाओं का केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम में लॉन्च किए गए कैट कनेक्ट ऐप और वेबसाइट की सराहना की गई, जो व्यापारियों के लिए डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेंगे। रायगढ़ की व्यापारी टीम ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। रायपुर के स्थानीय व्यापारी संघ, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन सहित कई अन्य व्यापारी संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ के व्यापारी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में कैट के प्रयासों को रेखांकित करता है।

रायगढ़ व्यापारी टीम की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे व्यापारी समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना दिया, जो स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यापारियों को सशक्त बनाने की दिशा में कैट के संकल्प को दर्शाता है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading