अगर आप अपने किचन गार्डन में ताजी, स्वादिष्ट और पौष्टिक पत्तागोभी (Golden Acre Cabbage Seeds) उगाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। पत्तागोभी की Golden Acre किस्म कम समय में तैयार होने वाली लोकप्रिय वैरायटी मानी जाती है, जिसे आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं। इस खास किस्म के बीज अब नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के ऑनलाइन स्टोर पर बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Vegetable Production : सब्जी उत्पादन में छत्तीसगढ़ ने पकड़ी रफ्तार, ड्रिप-स्प्रिंकलर से बदली किसानों की तस्वीर
घर पर पत्तागोभी (Golden Acre Cabbage Seeds) उगाना न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे बाजार पर निर्भरता भी कम होती है। किचन गार्डन में उगाई गई पत्तागोभी ताजी होती है और इसमें पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं। अच्छी फसल के लिए सबसे जरूरी होता है उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चयन, और इस मामले में एनएससी किसानों और बागवानी प्रेमियों के लिए भरोसेमंद नाम है।
एनएससी ने दी जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पत्तागोभी (Golden Acre Cabbage Seeds) के बीजों की जानकारी साझा की है। एनएससी के अनुसार, बागवानी के लिए Golden Acre किस्म के बीज बेहद उपयुक्त हैं। इस किस्म के 5 ग्राम बीज का पैक एनएससी स्टोर से मात्र 45 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Cheap Flower Seeds : मात्र 80 रुपये में घर पर उगाएं रंग-बिरंगे फूल, NSC से ऑनलाइन मंगाएं बेहतरीन बीज
यह भी जान लें
माय स्टोर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Golden Acre एक जल्दी पकने वाली पत्तागोभी (Golden Acre Cabbage Seeds) की किस्म है, जो ट्रांसप्लांट करने के लगभग 70 से 75 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है। यह किस्म छोटे स्थानों, किचन गार्डन और सीमित जगह पर खेती के लिए आदर्श मानी जाती है।
ये बीज माय स्टोर पर NSC Cabbage Golden Acre नाम से उपलब्ध हैं। हालांकि, स्टोर की शर्तों के अनुसार ये बीज न तो कैंसलेबल हैं और न ही रिटर्नेबल, यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद इन्हें वापस या रद्द नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें : RTE Admission Process Change : आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब नर्सरी नहीं पहली कक्षा से ही मिलेगा दाखिला
कम लागत, जल्दी फसल और भरोसेमंद गुणवत्ता के चलते Golden Acre पत्तागोभी (Golden Acre Cabbage Seeds) के बीज घर पर सब्जी उगाने वालों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो रहे हैं।


