Viral Video : एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों से आवारा कुत्तों (Stray Dog) द्वारा हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ पालतू कुत्तों (Pet Dogs) की बहादुरी और वफादारी के किस्से भी देखने-सुनने को मिलते हैं। इस बीच, ऋषिकेश (Rishikesh) से आया यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है। इसमें एक जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) बच्चों को आवारा कुत्ते से बचाने के लिए बालकनी से कूदकर एक्शन में आ जाता है। German Shepherd Saves Kids पल को देखकर लोग उसकी त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षात्मक स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है – “ऋषिकेश में एक कुत्ता ( German Shepherd Saves Kids) दूसरे कुत्ते से बच्चों को बचाने के लिए सुपरहीरो की तरह कूद पड़ा।” शेयर होने के बाद से इसे 1.65 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – “शाबाश डोगेश भाई, एक सच्चे बॉडीगार्ड की तरह बच्चों को बचाया।” जबकि दूसरे ने लिखा – “क्या गजब की छलांग लगाई।”
आराम से बालकनी में बैठा था German Shepherd
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिहायशी इलाके की बालकनी में जर्मन शेफर्ड आराम से बैठा है। तभी कुछ बच्चे सड़क से गुजरते हैं और उनके पीछे एक आवारा कुत्ता दौड़ता नजर आता है। आवारा कुत्ता बच्चों पर हमला ना कर दे, इस डर से जर्मन शेफर्ड एक्शन मोड में आता है और बालकनी से छलांग लगाकर सीधे सड़क पर उतरता है। वह आवारा कुत्ते को भगा देता है और बच्चे सुरक्षित हो जाते हैं।