EPF UPI Withdrawal : अब EPF का पैसा UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे! सरकार ला रही है नई सुविधा

अब ईपीएफओ सदस्य भी बिना क्लेम किए, अपने खाते से सीधे ATM या UPI के ज़रिए पैसे निकाल सकेंगे। सरकार इस सुविधा पर काम कर रही है जिससे बिना बैंक या दफ्तर जाए आपात स्थिति में EPF का पैसा तुरंत आपके खाते में आएगा।

By admin
2 Min Read
EPF UPI Withdrawal
Highlights
  • EPFO जल्द देगा ATM और UPI से EPF निकासी की सुविधा
  • EPF अकाउंट को बैंक खाते से लिंक करना होगा अनिवार्य
  • पूरा पैसा नहीं, तय प्रतिशत राशि ही निकाली जा सकेगी
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

EPF UPI Withdrawal : नौकरीपेशा वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब अपने करोड़ों सदस्यों को ATM और UPI के जरिए EPF निकासी की सुविधा देने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

सरकारी सूत्रों के अनुसार, श्रम मंत्रालय एक ऐसी डिजिटल प्रणाली तैयार कर रहा है जिससे EPF खातों से सीधा पैसा निकाला जा सकेगा, वो भी बिना किसी क्लेम प्रक्रिया के। हालांकि इस सुविधा में पूरा ईपीएफ फंड नहीं, बल्कि एक तय हिस्सा (Partial Withdrawal) ही निकाला जा सकेगा।

इस योजना के तहत, EPFO सदस्य अपने EPF Account को बैंक खाते से लिंक करेंगे, और फिर UPI ऐप या ATM कार्ड के जरिए EPF से पैसे निकाल सकेंगे। सरकार का मानना है कि इससे आपातकालीन स्थितियों में कर्मचारियों को तत्काल वित्तीय सहायता मिल सकेगी, और प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल व पारदर्शी होगी।

तकनीकी चुनौती और समाधान EPF UPI Withdrawal

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “EPFO के पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए सीधे EPF अकाउंट से ATM निकासी संभव नहीं है।” इसीलिए सरकार ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है जिसमें EPF का एक हिस्सा सदस्य के लिंक बैंक खाते में रखा जाएगा, जिससे यूपीआई (UPI) और एटीएम (ATM) के माध्यम से पैसे निकाले जा सकें।

इस पूरी व्यवस्था को लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर और बैंकिंग इंटीग्रेशन की चुनौतियाँ हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनका समाधान निकाल लिया गया है और जल्द ही इसे 2025 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा सकता है।

यूपीआई से ईपीएफ निकालने की प्रक्रिया क्या होगी EPF UPI Withdrawal

जब यह सुविधा लागू होगी, तो EPF सदस्य को अपने खाते को UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM आदि) से लिंक करना होगा। फिर निर्धारित सीमा के अनुसार वह सीधे ‘EPF Withdrawal’ ऑप्शन के तहत पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article