ब्रेकिंग न्यूज

Elephant Crushes Man : वोट डालने पहुंचा, लंबी कतार देख रूका, हाथी देखने गया, गजराज ने ही कुचला

Assembly Election Voting : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अंतर्गत कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर के खडग़वां रेंज के ग्राम मंगोरा में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत (Elephant Crushes Man) हो गई। मृतक का नाम उमेन्द्र सिंह पिता स्व अमर सिंह 30 वर्ष है, जो कि मतदान करने नजदीक के मतदान केंद्र में गया था।

वहां कतार लंबी होने से नदी के किनारे एक हाथी के आने की जानकारी मिलने पर वह हाथी देखने जा रहा था। इसी दौरान उसका सामना हाथी से हो गया, जिसने उसे कुचल दिया और इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

दरअसल, कोरिया वन मंडल के खडग़वां रेंज में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी दल से बिछड़ कर विचरण कर रहा है। लगातार हाथी गांव के आसपास वितरण करते साल में कई बार नजर आ ही जाते हैं जिससे उनको खतरा बना हुआ है। ग्रामीण चाहते हैं कि वन विभाग साथियों को रेस्क्यू कर इस क्षेत्र से दूसरी ओर खदेड़ा जाए ताकि वह राहत की सांस ले सके।

वहीं ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत के बाद रेंजर व वन मंडल अधिकारी वन अमले के साथ मौके (Elephant Crushes Man) पर पहुंचे। परिवार के परिजनों को मुआवजा राशि 25 हजार देने के साथ ही गांव के आसपास जंगल ना जाने के लिए मुनादी कराई ताकि कोई हाथी का शिकार ना हो सके।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button