Tuesday, September 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजNaxalites Blast Ied : नक्सलियों ने किया आइईडी विस्फोट, एक जवान शहीद

Naxalites Blast Ied : नक्सलियों ने किया आइईडी विस्फोट, एक जवान शहीद

Gariyaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां नक्सलियों ने हमला कर दिया है। इसमें एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी विस्फ ोट () किया है।

गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हुआ। वहीं बड़े गोबरा के मतदान दल सुरक्षित है। मतदान पूरा होने के बाद वापस लौट रहे दल इसके चपेट में आ गया है। घायलों को मैनपुर के अस्पताल में लाया जा गया।