Raigarh News : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिंदल फाउंडेशन (Drishti Abhiyan Jindal Foundation) ने बच्चों की आंखों की सेहत को लेकर एक नई पहल की है। जिला प्रशासन रायगढ़ के मार्गदर्शन में फाउंडेशन ने ‘दृष्टि अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत आसपास के ग्रामीण इलाकों के शासकीय विद्यालयों में विशेष नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।
इस अभियान की शुरुआत 3 नवंबर से ग्राम पतरापाली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय से की जा रही है। इन शिविरों में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक आधुनिक उपकरणों की मदद से सभी विद्यार्थियों की आंखों की जांच करेंगे। जांच में जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता पाई जाएगी, उन्हें उत्तम गुणवत्ता के चश्मे निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
Drishti Abhiyan Jindal Foundation बच्चों की आंखों पर बढ़ रहा दबाव
आज के समय में स्क्रीन टाइम (Screen Time) तेजी से बढ़ा है, जिससे कम उम्र में ही बच्चों की आंखों की रोशनी कमजोर होने लगी है। ग्रामीण इलाकों में समय पर जांच और उपचार न मिल पाने से यह समस्या और गंभीर रूप ले लेती है। इस चिंता को ध्यान में रखते हुए जिंदल फाउंडेशन ने जिला प्रशासन रायगढ़ के मार्गदर्शन में यह पहल शुरू की है ताकि बच्चों को समय पर जांच और उपचार का लाभ (Child Eye Health Initiative) मिल सके।
Drishti Abhiyan Jindal Foundation दृष्टि अभियान शिक्षा और स्वास्थ्य का संगम
फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं बल्कि बच्चों के समग्र विकास (Holistic Child Development) की दिशा में बड़ा कदम है। इस अभियान के तहत स्कूलों में नेत्र परीक्षण के साथ ही बच्चों को आंखों की देखभाल से जुड़ी जागरूकता भी दी जाएगी।
जिंदल फाउंडेशन पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। ओपी जिंदल छात्रवृत्ति’ सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति और ‘यशस्वी योजना’ जैसी पहलें पहले से ही विद्यार्थियों के भविष्य (Drishti Abhiyan Jindal Foundation) को नई दिशा दे रही हैं। दृष्टि अभियान इन्हीं सामाजिक प्रयासों की श्रृंखला में फाउंडेशन का एक और सार्थक कदम (CSR Initiative Chhattisgarh) है।
गांव-गांव में लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर
शैक्षणिक संस्थानों के अलावा जिंदल फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर (Health Camps in Villages) भी आयोजित करेगा। इन शिविरों में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल के डॉक्टर ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच करेंगे (Drishti Abhiyan Jindal Foundation) और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा या ग्रामीण नेत्र संबंधी समस्याओं से वंचित न रहे। आने वाले महीनों में इस अभियान को पूरे रायगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉकों और स्कूलों में विस्तार देने की योजना है।








