Wednesday, November 13, 2024
Homeक्राइमDead Body : झारखंड से पिकनिक मनाए छग आये युवक का 5वें दिन...

Dead Body : झारखंड से पिकनिक मनाए छग आये युवक का 5वें दिन मिला शव

Paltan Ghat Balrampur : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पर्यटन स्थल पलटन घाट में पिकनिक मनाने के दौरान रविवार को डूबे युवक का शव (Dead Body) पांचवें दिन मिल गया है। डूबे हुए युवक को तलाशने पहुंची एनडीआरएफ की टीम गुरुवार सुबह पानी में उतरने की तैयारी कर रही थी, तभी उसका शव कन्हर नदी में पत्थरों के बीच फंसा हुआ दिखा। शव को निकाल लिया गया है।

रामानुजगंज झारखंड के गढ़वा सोनपुरवा से पिकनिक मनाने साथियों के साथ आए युवक नहाने के दौरान रविवार के दोपहर 2 बजे के करीब पानी में डूब गया था जिसे ढूंढने के लिए घटना के शाम से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रयास किया जा रहा था वही एसडीआरएफ की टीम के सफलता मिलने नहीं देख जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के संयुक्त प्रयासों से आज पांचवे दिन युवक का जहा डूबा उससे करीब महज 100 मीटर की दूरी पर पत्थर के किनारे शव लगा मिला जिसे तत्काल एनडीआरएफ की टीम के द्वारा निकाला गया।

जानकारी के अनुसार गढ़वा सोनपुरवा उज्जवल प्रसाद यादव पिता रामजी यादव उम्र 20 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने पलटन घाट आया था जो दोपहर 2 बजे के करीब नहाने के दौरान डूब गया था। डूबने के बाद शाम से ही एसडीआरएफ की टीम को शव (Dead Body) को ढूंढने के लिए बुलवाया गया था परंतु एसडीआरएफ के टीम को सफलता मिलने नहीं देखा एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के द्वारा बुलवाया गया।

मंगलवार की शाम को एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के साथ ही शव को ढूंढने का काम प्रारंभ कर दी कर दिया गया था वहीं बुधवार को दिनभर एनडीआरएफ की टीम मेहनत करते रही परंतु सफलता नहीं मिल सकी आज सुबह जब एनडीआरएफ की टीम पुनः उज्जवल के शव (Dead Body) को ढूंढने के लिए पानी में उतरने की तैयारी कर ही रही थी तो पत्थर के किनारे उसका शव दिखा जिसके बाद तत्काल एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर शव को बाहर निकाला।

एनडीआरएफ के द्वारा बुधवार की सुबह से ही शव को ढूंढने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए थे। एनडीआरएफ के द्वारा लाय गए उपकरण से भी सफलता नहीं मिल रही थी जिसके बाद लम्बे सरिया से लगातार रेत के अंदर तक घुसा कर ढूंढने का प्रयास किया जाता रहा वही बोट से लगातार संभावित क्षेत्र में गोल-गोल पानी मैं तेज गति से वोट चलाया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि आज सुबह शव किनारे लगा।