खेल

Daniel Vettori Head Coach : आरसीबी के पूर्व कप्तान को हैदराबाद ने बनाया हेड कोच

IPL News : सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी (Daniel Vettori Head Coach) को अपना मुख्य कोच बनाया है। विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह इस पद को संभालेंगे। पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लारा को पद से हटा दिया गया था। विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान रह चुके हैं। विटोरी 2014 से 2018 तक आरसीबी के मुख्य कोच भी थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच थे।

लारा ने 2023 आईपीएल सीजन से पहले सनराइजर्स के मुख्य कोच (Daniel Vettori Head Coach) के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी, लेकिन टीम चार जीत और दस हार के साथ अंतिम (दसवें) स्थान पर रही। विटोरी के कोच बनने का मतलब है कि सनराइजर्स के पास छह सीजन में पांचवां अलग मुख्य कोच होगा। मूडी (2019), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), मूडी फिर से (2022) और लारा (2023) सनराइजर्स के पिछले मुख्य कोच थे। हैदराबाद की टीम पिछली बार 2020 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी।

विटोरी (Daniel Vettori Head Coach) वर्तमान में ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं और मई 2022 से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ हैं। वह पहले बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। अपने पिछले कार्यकाल में आईपीएल में बतौर कोच विटोरी ने आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ में और 2016 में फाइनल में पहुंचने में मदद की थी। संयोग की बात है कि विटोरी की कोचिंग वाली आरसीबी की टीम 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से ही हारी थी।

तीन टीमों ने बदले कोच
2024 सीजन से पहले यह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोच बदलने वाली तीसरी फ्रेंचाइजी बन गई। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को कोच बनाया। आरसीबी ने संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी। अब सनराइजर्स ने ब्रायन लारा के स्थान पर डेनियल विटोरी को कोच बनाया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button