Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सीतापुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना (Crime in Chhattisgarh) सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया, फिर शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। जब युवती ने इंकार किया, तो आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दुष्कर्म किया और बाद में उसे पुलिया से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : Sainik School Admission 2026 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित
जानकारी के अनुसार, आरोपी इंदलसाय किंडो ने गुरुवार को दिन में प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था। युवती जब उससे मिलने आई, तो वह उसे पूरे दिन बाइक पर घुमाता रहा। शाम ढलने के बाद आरोपी उसे एक सुनसान इलाके में बनी पुलिया के पास ले गया। वहां आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई, लेकिन जब युवती ने सख्त मना कर दिया, तो आरोपी (Crime in Chhattisgarh) बौखला गया।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पहले प्रेमिका (Crime in Chhattisgarh) को जमकर पीटा, फिर उसे डराया-धमकाया। जब युवती विरोध करने में असमर्थ हो गई, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ उसने युवती को उठाकर पुलिया से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें : Sainik School Admission 2026 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित
पुलिया से नीचे गिरने के बाद युवती (Crime in Chhattisgarh) बेहोश हो गई। कुछ देर बाद जब उसे होश आया, तो उसने किसी तरह घरवालों को फोन कर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवती को पुलिया के नीचे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के बाद होश में आई युवती ने पूरी घटना बताई और पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी सी.आर. चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में ही दबिश दी और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Crime News :-थाना प्रभारी घरघोड़ा के साथ गांजा रेड कार्रवाई में साइबर सेल, पूंजीपथरा और यातायात पुलिस की घेराबंदी ने दिलाई बड़ी सफलता
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। युवती का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है और मेडिकल जांच रिपोर्ट को भी केस (Crime in Chhattisgarh) डायरी में शामिल किया गया है।








