Cold Storage : रामानुजगंज में कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ, किसानों के लिए वरदान, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

By admin
3 Min Read
Cold Storage

Storage Facility : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर (Cold Storage) के वार्ड क्रमांक 7, रिंग रोड क्षेत्र में मां कुदरगढ़ी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एक भव्य किसान सम्मेलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को बीज, स्प्रे मशीन और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया गया। श्री नेताम ने कहा कि यह Cold Storage किसानों के लिए Game Changer साबित होगा। इससे फसलें लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगी और उन्हें बेहतर कीमत मिल सकेगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। फसल भंडारण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Cold Storage निर्माण को सब्सिडी व टैक्स में राहत दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा Farmers’ Prosperity की दिशा में अहम कदम है।

राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत को मिली मंजूरी (Cold Storage)

श्री नेताम ने जानकारी दी कि लंबे प्रयासों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जब तक नई सड़क निर्माण नहीं हो जाता, यह मरम्मत मार्ग को यातायात के लिए सुरक्षित बनाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के लिए अधिकारी व ठेकेदारों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है।

जैविक खेती को दिया बढ़ावा (Cold Storage)

कृषि मंत्री ने जैविक खेती (Organic Farming) को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि रासायनिक खाद का अत्यधिक उपयोग स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

60 साल बाद पूरी हुई एक सोच (Cold Storage)

सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि ने भावुक होते हुए कहा कि 60 साल पहले जब वह नगर पालिका अध्यक्ष थे, तब प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान, जय किसान” आह्वान से प्रेरित होकर उन्होंने इस्तीफा देकर खेती शुरू की थी। आज उसी भूमि पर Cold Storage का निर्माण होना उनके लिए गर्व का विषय है।

नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि व्यापार बढ़ेगा तो नगर का विकास भी तेज़ होगा। यह कोल्ड स्टोरेज न केवल किसानों को लाभ देगा, बल्कि व्यवसायिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगा। मां कुदरगढ़ी एग्रो के कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना किसानों और व्यापारियों दोनों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading