राजनीति

CM-X CM : ट्विटर पर भिड़े पूर्व सीएम रमन व सीएम भूपेश, मुख्यमंत्री ने सलमान खान स्टाइल में दिया जवाब…

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक फूड इंस्पेक्टर ने अपने डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। फूड इंस्पेक्टर की इस करतूत से छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई है। इसकी शुरूआत पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (CM-X CM) ने की है।


मीडिया में खबरें आने के बाद पूर्व सीएम (CM-X CM) ने इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM-X CM) को घेरा। अखबार में प्रकाशित खबर की कतरन अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि – दाऊ भूपेश बघेल की तानाशाही में अधिकारी प्रदेश को पुश्तैनी जागीर समझ बैठे हैं। आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाइल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।

रमन सिंह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने भी पलटवार किया, उन्होंंने रमन सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि- 2 बातें हैं डॉक्टर साहब… पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़Ó में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है, वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फ र्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का ‘पनामाÓ में खाता खुलवाते थे।


दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फ ोन करके मितान को घर बुलाएं और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएं। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएं और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएं। जय छत्तीसगढ़।


बता दें कि 2014 में बॉलीवुड़ के दबंग यानी सलमान खान की ‘जय हो‘ मूवी आयी थी। सलमान खान के साथ-साथ इस फिल्म में सुनील शेट्टी का केमियो, तब्बू व डेजी शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी एक दिलेर व सिद्धांतवादी सेना अधिकारी की थी जिसे अपने उच्चाधिकारियों की अवमानना के मामले में सेना से निलंबित कर दिया जाता है। इसके बाद अच्छाई की चैन बनाने के लिए किसी की मदद करने के बाद थैंक्यू के बदले तीन लोगों की सहायता करने और उन तीन लोगों को आगे तीन लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरित करने की कहानी पर आधारित थीं। अब इसी स्टाइल में सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम को जवाब दिया जो ट्विटर पर काफी चर्चा में है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button