Thursday, October 17, 2024
Homeक्राइमChild Died In Accident : रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर...

Child Died In Accident : रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने एक बच्चे (Child Died In Accident) को कुचल दिया। इससे कार्तिक घृतलहरे (8) पिता उत्तम घृतलहरे की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कसडोल विधायक संदीप साहू भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजन और ग्रामीणों के साथ वन और खनिज विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

जानकारी के मुताबिक महानदी के मुडियाडीह रेत घाट से अवैध रूप से रेत की खुदाई कर परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान खैरी निवासी कार्तिक (8) ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत (Child Died In Accident) हो गई।

परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर चालक, अवैध रेत घाट संचालक और जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पलारी एसडीएम, एसडीओ वन और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा वे बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

कई बार शिकायत कर चुके ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई बार अवैध खनन और रेत परिवहन की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई की जाती तो इस तरह की दुखद घटना से बचा जा सकता था। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल बेहद तनावपूर्ण है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि जिनके संरक्षण में अवैध रूप से रेत की लोडिंग होती है उनके एवं अवैध खनन में संलिप्त वन विभाग और खनिज विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिजन को प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग।