Tuesday, December 3, 2024
Homeआम मुद्देHousing Board Colony : चार दिन से परेशान कालोनीवासियों ने हाउसिंग बोर्ड...

Housing Board Colony : चार दिन से परेशान कालोनीवासियों ने हाउसिंग बोर्ड में जड़ दिया ताला, जमकर बवाल, जानिए मामला

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) में बीते चार दिनों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी, जिसे लेकर सोमवार को रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कालोनी में बने हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में ताला जड़कर खूब हंगामा किया।

तकरीबन चार घंटे कार्यालय बंद होने के बाद हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी कालोनी पहुंचे और पानी सप्लाई जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर स्थानीय लोगों ने कार्यालय का ताला खोला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कालोनी में तकरीबन 300 परिवार रहते हैं, यहां हर माह मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। यहां बोरवेल लगा मोटर पुराना हो गया है, जिससे पानी की सप्लाई बार-बार रुक जाती है।

हाउसिंग बोर्ड के सहायक अभियंता जितेंद्र साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आलाधिकारियों को कालोनी में नया मोटर लगाने के संबंध में बता दिया गया है। जल्द से जल्द नया मोटर लगा दिया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

बता दें कि राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द क्षेत्र (Housing Board Colony) में हर साल पानी की किल्लत होती है। यहां फरवरी महीने से समस्याएं शुरू हो जाती है। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की तरफ से पानी की टंकी भी बनवाई गई है, लेकिन मोटर खराब होने की वजह से लोगों की पीने की पानी तक नसीब नहीं हो रही है।

पिछले चार दिनों से मोटर खराब है। शिकायत के बाद भी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया और जमकर जमकर बवाल हुआ।