Chhattisgarh Monsoon Tourism : छत्तीसगढ़ बना बारिश में पर्यटकों की पहली पसंद, बस्तर के Waterfalls बने आकर्षण का केंद्र

Chhattisgarh Tourism : मानसून के मौसम में छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल हो गया है। (Bastar Tourist Destination) के झरनों, घाटियों और जनजातीय संस्कृति ने पर्यटकों को गहराई से आकर्षित किया है। (Eco Resorts Chhattisgarh) जैसे बैगा इथनिक, धनमती रिसॉर्ट्स और हरेली इको स्पॉट्स राज्य की पर्यटन विविधता को दर्शाते हैं। (Nature Travel India) की चाह रखने वालों के लिए बस्तर, कवर्धा और मैनपाट जैसे स्थल प्रकृति, रोमांच और सांस्कृतिक अनुभव का समावेश बन चुके हैं।

By admin
3 Min Read
Chitrakot Falls
Highlights
  • मानसून सीज़न में 20 हजार से अधिक पर्यटक बस्तर घूमने पहुंचे
  • पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने ₹11.68 करोड़ का राजस्व कमाया
  • चित्रकोट, मैनपाट, कवर्धा में बने रिसॉर्ट्स पर्यटकों की पहली पसंद
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Eco Resorts Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Tourism) की प्राकृतिक खूबसूरती मानसून में अपने पूरे शबाब पर होती है। हरियाली, पहाड़ और झरनों की मनमोहक छटा देशभर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो (Bastar Tourist Destination) सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। यहां अब तक 20 हजार से अधिक पर्यटक घूमने आ चुके हैं, जबकि कवर्धा के झरनों और पहाड़ियों ने भी 15 हजार से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित किया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

पर्यटन विभाग के मुताबिक, वर्ष 2021 से 2025 के बीच (Chhattisgarh Monsoon Tourism) बोर्ड के रिसॉर्ट्स में 84,590 से अधिक पर्यटकों ने रुककर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को करीब से जाना। इस दौरान रिसॉर्ट्स में पारंपरिक नृत्य, संगीत और स्थानीय व्यंजन का आयोजन कर पर्यटकों को राज्य की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराया गया।

23 रिसॉर्ट, 13 का संचालन सरकार के पास (Chhattisgarh Monsoon Tourism)

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के पास कुल 23 रिसॉर्ट हैं, जिनमें से 13 का संचालन विभाग स्वयं करता है जबकि 10 का प्रबंधन निजी कंपनियों को सौंपा गया है। (Eco Resorts Chhattisgarh) जैसे चित्रकोट का धनमती रिसॉर्ट, कवर्धा का बैगा इथनिक रिसॉर्ट, मैनपाट का सैला टूरिस्ट रिसॉर्ट और बारनवापारा का हरेली इको रिसॉर्ट पर्यटकों के बीच खास पसंद बन चुके हैं।

11 करोड़ से अधिक मिले राजस्व (Chhattisgarh Monsoon Tourism)

पर्यटन विभाग ने इन पांच वर्षों में 11 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है। अधिकारियों के अनुसार “पर्यटन विभाग समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आयोजनों में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को देशभर में प्रस्तुत करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को तीज-त्योहारों, परंपराओं और पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाती है।”

मानसून में छत्तीसगढ़ के जलप्रपात, हरियाली और ठंडी हवाएं न सिर्फ प्रकृति प्रेमियों बल्कि रोमांच और शांति की तलाश में आए सैलानियों के लिए भी आदर्श स्थल बन जाते हैं। आने वाले महीनों में (Monsoon Travel India) को लेकर राज्य की पर्यटन गतिविधियों में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article