राजनीति

Chhattisgarh Assembly Election : लोकतंत्र का महापर्व कल, 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता चुनेंगे 70 विधायक

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : कल लोकतंत्र के महापर्व (Chhattisgarh Assembly Election) का दिन है। मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता पर्व मनाएंगे और 22 जिलों के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता पांच सालों के लिए अपना विधायक चुनेंगे।

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मतदान (Chhattisgarh Assembly Election) को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए जा रहे है। दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कुछ अहम आंकड़े

  • 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता- 5,64,968
  • दिव्यांग मतदाता- 1,30, 909
  • 80+ आयुवर्ग के मतदाता- 1,58,254
  • 100+ आयुवर्ग के मतदाता- 2,161
  • सेवा मतदाता- 15,392
  • एन. आर. आई मतदाता – 17
  • लिंगानुपात – 1004
  • प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 866

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button