Raigarh News कुड़ेकेला:- रायगढ़ जिले के छाल थाना (chhal thana )क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स का शव जंगल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। सोमवार को छाल थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सारसमार जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुँची छाल पुलिस ने मामले में आगे की जांच कार्यवाही शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगा ली है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संतोष साहू (santosh sahu) है, जो कि वर्तमान समय में एडू गांव में रहता था और वह पेशे से ट्रक चालक था। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ वृन्दावन सारसमार जंगल में दोपहर 3 बजे के आसपास संतोष साहू का शव आम पेड़ पर गमछे से लटका हुआ देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी है। आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है ।