Tuesday, September 17, 2024
Homeशिक्षाCGBSE Board Practical Exams : छत्‍तीसगढ़ के 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी...

CGBSE Board Practical Exams : छत्‍तीसगढ़ के 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होंगी प्रैक्टिल परीक्षाएं

CGBSE Board Practical Exams 2024 :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं (CGBSE Board Practical Exams) 10 जनवरी 2024 से आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं की फाइल और प्रोजेक्ट छह महीने तक सुरक्षित रखी जाएंगी। प्रायोगिक-प्रोजेक्ट और थ्योरी परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क जरूरी है। इनके अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि कुछ स्कूलों द्वारा समय पर माशिमं को परीक्षा के रिकार्ड नहीं भेजे जाते, इससे बोर्ड का परिणाम प्रभावित होता है और बोर्ड को उनके परिणाम रोकने पड़ते हैं। इन सबको देखते हुए स्कूलों को माशिमं ने छह माह तक रिकार्ड रखने के निदेश दिए हैं।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगी। इस वर्ष बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति होगी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में हो सकती हैं। हालांकि अभी अधिकृत सूचना नहीं आई है। पिछले कई सालों से मार्च के एक से पांच तारीख के बीच से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।