ब्रेकिंग न्यूजमौसम

CG Weather : अगले तीन घंटों में रायपुर, दुर्ग समेत इन जिलों में बारिश, कल भी अंधड़ और बारिश की चेतावनी

CG MOUSAM UPDATE : छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather) का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान से आग बरस रही थी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छाए गए। इस दौरान तेज गर्चना के साथ हवाएं भी चली। वहीं मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन घंटों में बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर, दुर्ग व बालोद व आसपास लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने व हल्की बूंदबांदी (CG Weather) होने की संभावना है।

वहीं छत्तीसगढ़ में कल के लिए भी (CG Weather) अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (CG Weather) के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बीते चार दिनों से लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान थे लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने मंगलवार 6 जून यानी कल के लिए प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे तेलंगाना में एक चक्रवाती सिस्टम बस्तर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। जिससे प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

जांजगीर चांपा रहा सबसे गर्म
वहीं सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान जांजगीर जिले में रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद रायगढ़ जिले का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बलौदाबाजार में 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दुर्ग में 43.4 डिग्री, महासमुंद जिले में 42.6 डिग्री तापमान रहा और राजधानी रायपुर का भी टेम्परेचर 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुंगेली में 41.6 और बिलासपुर का तापमान 41.2 डिग्री रहा। बीजापुर में 41.6 और दंतेवाड़ा में 41 डिग्री तापमान रहा। कोरबा जिले में 40.5 डिग्री और जशपुर में भी 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button