ब्रेकिंग न्यूजमौसम

CG Weather : रायपुर, दुर्ग व रायगढ़ समेत इन जिलों में ग्रीष्म लहर की मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CHHATTISGARH : आगामी तीन चार दिनों में मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है। इधर, छत्तीसगढ़ (CG Weather Update ) में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। सूबे के कई जिलों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है। फिलहाल आसमान से बरसती आग से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव (ग्रीष्म लहर) की चेतावनी जारी की है। इनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, औद्योगिक नगरी रायगढ़ समेत अन्य शामिल हैं।

प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को 44.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ जांजगीर-चांपा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। रायगढ़ में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

मुंगेली में भी तापमान 44.3 डिग्री रहा। इसके बाद बलौदाबाजार 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गर्म रहा। राजनांदगांव जिले में भी गर्म हवाओं के साथ तेज गर्मी पड़ रही है। यहां का तापमान भी 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर में भी मौसम का यही हाल है यहां 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में छत्तीसगढ़ (CG Weather Update ) के 8 जिलों में हिट वेव चलने की चेतावनी जारी किया है। जिनमें से प्रदेश के राजनांदगांव, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, और मुंगेली जिलों के एक-दो स्थानों मे ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है।

हीट वेव को लेकर क्या करें और क्या न

हीट वेव को लेकर मौसम विभाग (CG Weather Update ) ने अलग से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को पर्याप्त पानी पीने की अपील की गयी है। इसके अलावा घर में बने शीतल पेय लस्सी, चांवल पानी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन करने को कहा गया है।

इसके अलावा तेज धूप के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने को कहा जा रहा है। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही है। घर से बाहर निकलने पर कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करने का सुझाव दिया जा रहा है और आंखों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम करने की बात कही गयी है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button