Chhattisgarh Bjp : छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव समेत कई दिग्गज नेता आज 2 जून को सारंगढ़ (Srg Bjp) पहुंचेंगे। यहां भाजपा के नए जिला कार्यालय के लिए भाजपा नेता भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम सायं 4 बजे होगा। इसमें कई पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक व जिले के तमाम पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भाजपा नेताओं ने बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Srg Bjp) जिले के लिए नए भाजपा कार्यालय का निर्माण बिलासपुर रोड में चंदाई के पास किया जाएगा। लगभग 22 डिसमिल जमीन पर बीजेपी के नए दफ्तर तैयार होगा। पार्टी नेताओं की माने तो इस नए दफ्तर में जिले के पदाधिकारियों के चेंबर, सम्मेलन व बैठक के लिए बड़ा हॉल, पार्किंग की सुविधा समेत सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार होगा।
बीजेपी के नए कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम (Srg Bjp) के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव होंगे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, किरणदेव, पूर्व मंत्री रामप्रताप सिंह, संयोगिता सिंह जूदेव, जगन्नाथ पाणिग्राही, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, महामंत्री अजय गोपाल और महामंत्री रामकृष्ण नायक, पूर्व रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जवाहर नायक, पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।