ब्रेकिंग न्यूज

CG Weather : छत्तीसगढ़ में तेज बारिश-हवाओं के साथ गिरे ओले, कल के लिए भी यलो अलर्ट जारी

CG Mousam News : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में रविवार शाम को अचानक से मौसम (CG Weather ) ने करवट ली है। गरज और चमक के साथ सरगुजा संभाग और बलौदाबाजार में ओले गिरे हैं। करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि और बारिश ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं इससे लगे इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग (CG Weather ) ने सोमवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मंगलवार से मौसम साफ रह सकता है।

बलौदाबाजार में करीब एक घंटे तक आंधी-तूफान और बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं। इसके कारण धान खरीदी केंद्र में धान का नुकसान हुआ है। वहीं किसानों के फसल भी चौपट हुई है। भाटापारा में ओला गिरने के कारण रायपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है रायपुर में अचानक ठंडी हवाएं चलने लगी हैं।

मौसम विज्ञानी एपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिम विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं, प्रदेश में प्रचूर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन लगातार जारी है, जिसका संगमन क्षेत्र बिलासपुर संभाग के पश्चिमी क्षेत्र बना बना हुआ है। इसकी वजह से 12 फरवरी को वर्षा के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान में 48 घंटे के बाद दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ेगी। जबकि इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button