करियर

CG Sidhi Bharti : छत्तीसगढ़ में यहां बंपर भर्ती : 1748 पदों पर हो रही सीधी भर्तियां, 10वीं-12वीं पास युवा करें आवेदन

Janjgir Champa Rojgar Mela 2023 : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने (CG Sidhi Bharti) का सुनहरा अवसर है। नौकरी के तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई परीक्षा देने की जरूरत भी नहीं है। सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी। हालांकि इसके लिए कम से कम 10वीं और 12वीं पास अनिवार्य है। दरअसल, स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 16 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न कंपनियों के लिए 1748 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जांजगीर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर चांपा द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार (CG Sidhi Bharti) के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘‘रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन‘‘ का आयोजन 16 सितम्बर 2023 को लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में किया जाएगा।  जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 11 नियोजक शामिल होगें तथा लगभग 1748 रिक्तियों में भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

इन कंपनियों के लिए होगी भर्ती : निजी क्षेत्र के नियोजकों में डीबी पावर लिमिटेड बाड़ादरहा डभरा द्वारा 20 पदों पर, एक्सिस बैंक चांपा द्वारा 10 पदों पर, नव किसान बॉयो प्लांटेक बिलासपुर द्वारा 29 पदों पर, बांबे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी रायपुर द्वारा 100 पदों पर, न्यूट्रीन्टी क्राप केयर बिलासपुर द्वारा 47 पदों पर, फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट द्वारा 240 पदों पर,डी.एम. गट्टानी होन्डा द्वारा 04 पदों पर, वेदांता स्कील्ड स्कूल बाल्को कोरबा द्वारा 240 पदों पर, केपस्टन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद द्वारा 575 पदों पर, टीआरव्ही इंडस्ट्रीज़ कोरबा द्वारा 280 पदों पर, आरसमेंटा सीमेंट प्लांट न्यूको विस्टा लिमिटेड द्वारा 03 पदों पर, भारतीय जीवन बीमा निगम नैला द्वारा 150 पदों (CG Sidhi Bharti) पर भर्ती की जाएगी।

इन दस्तावेजों के साथ रोजगार मेला में पहुंचे : उक्त पदों हेतु शैक्षणियक योग्यता न्यूनतम 10 वी 12 वी बीएससी कृषि उत्तीर्ण एवं पावर प्लॉन्ट हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई.इलेक्ट्रीशियन फीटर, वेल्डर, इंजीनियर हेतु बीटेक, बीई मैकनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं अनुभव निर्धारित किया गया है। वेतनमान संबधित कंपनी द्वारा अलग अलग निर्धारित किया गया है। उक्त मेले में अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले के युवा अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है एवं इस जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ का भी अवलोकन कर सकते है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button