ब्रेकिंग न्यूजमुंगेली

CG NEWS : सीएम की नाराजगी पर कलेक्टर ने पटवारियों को लगाई फटकार, एसडीएम व तहसीलदारों को दिए ये निर्देश

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राजस्व के लंबित प्रकरणों को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए सभी जिलों के कलेक्टरों के लिए सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि लापरवाही मिलने पर सीधे कलेक्टर्स पर कार्रवाई होगी। इसके बाद कलेक्टर्स भी अब गंभीर नजर आ रहे हैं और समय-सीमा की बैठक में राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों के काम-काज की भी समीक्षा की और कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को पटवारियों के कार्य में कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनता के राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने तथा मुख्यालय में पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। राजस्व अधिकारी संवदेनशील होकर आमजनता से जुड़े हुए कार्य को निपटाएं। उन्होंने एसटी, एससी और ओबीसी के कक्षा 06वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूली बच्चों का जाति व निवास प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाने के भी निर्देश दिए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button