करियर

CG Hostel Superintendent Job : छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका भर्ती के लिए इस तारीख को होगा दस्तावेजों का सत्यापन

Chhattisgarh hostel superintendent recruitment 2024 : राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका (CG Hostel Superintendent Job) के पदों पर तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को 01 फरवरी 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है।

ऐसे अभ्यर्थी जो छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका (CG Hostel Superintendent Job) पद हेतु दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रथम चरण तथा 6 अक्टूबर 2023 को द्वितीय चरण के दस्तावेज सत्यापन में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके हों तो, वे 01 फरवरी 2024 को प्रातः 9 : 30 बजे उक्त स्थल पर उपस्थित होकर अपना दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।

MonaLisa Gowns Look : मोनालिसा ने थाई-हाई स्लिट गाउन में दिए सेक्सी पोज

कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध 3 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ और अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन कर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के बाद संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस को दोपहर 1 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Neha Malik Bold Photoshoot : नेहा मलिक ने स्वीमींग पुल किनारे लगाया बोल्डनेस का तड़का, आहें भर रहे फैंस

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button