Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Naxal Attack : सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

CG Naxal Attack : सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

Naxal Attack Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर बड़ा हमला (CG Naxal Attack) हुआ है। नक्सलियों की ओर से किए गए इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 14 जवान घायल हैं। हमले में घायल हुए जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस नक्सली हमले के बाद फोर्स ने इलाके में घेराबंदी करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हमला सुकमा के थाना जगरगुण्डा इलाके में हुआ है। इस सुरक्षा कैंप को आज ही नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और इलाके के लोगों को सहायता देने के लिए स्थापित किया गया था। कैंप स्थापित करने के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

सीआरपीएफ के जवानों ने भी नक्सलियों की ओर से किए गए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की लगातार फायरिंग के डरकर नक्सली जंगल की आड़ में फरार हो गए। लेकिन इस मुठभेड़ (CG Naxal Attack) में सीआरपीएफ के तीन जवान गोली लगने की वजह से शहीद हो गए। जबकि 14 जवान घायल हो गए। हालांकि, घायल जवानों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Neha Malik Bold Photoshoot : नेहा मलिक ने स्वीमींग पुल किनारे लगाया बोल्डनेस का तड़का, आहें भर रहे फैंस