राजनीति

CG Congress Election Committee : छत्तीसगढ़ चुनाव समिति का ऐलान, सीएम के करीबी दीपक बैज होंगे कैप्टन, टीएस सिंहदेव भी शामिल

Chhattisgarh News : आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से पत्ते खोल दिए गए है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से कमेटी का गठन कर दिया गया है। चुनाव समिति में कुल 22 सदस्य हैं। चुनाव कमेटी का अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया है।

Chhattisgarh Election 2023 Congress : छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस की ओर से आगामी विधानसभा इलेक्शन के लिए कमेटी (CG Congress Election Committee) का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन सीएम भूपेश बघेल के करीबी नेता और पीसीसी चीफ दीपक बैज को बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 के लिए बनाई गई कमेटी (CG Congress Election Committee) में कुल 22 सदस्य मौजूद हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई लिस्ट को देखकर ये साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव भूपेश बघेल और दीपक बैज के नेतृत्व में होगा। इस चुनाव समिति की लिस्ट में टीएस सिंहदेव को भी शामिल किया है।

जानिए, सूची में कौन-कौन मंत्री शामिल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिहंदेव समेत कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति (CG Congress Election Committee) में कई बड़े नेताओं को जगह दी गई है। इस लिस्ट में प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, माेहन मरकाम और रूद्रकुमार शामिल हैं।

जबकि विधायकों में वरिष्ठ नेता व विधायक धनेंद्र साहू, सत्यानारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, अमितेष शुक्ल शामिल हैं। इसके अलावा राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश सेवा दल के अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button