Tuesday, December 3, 2024
Homeशिक्षाCenter Head Suspended : ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल, केंद्राध्यक्ष...

Center Head Suspended : ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल, केंद्राध्यक्ष समेत 9 सस्पेंड

Baramkela News : ओपन स्कूल की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बरमकेला (सारंगढ) के एक केंद्राध्यक्ष और 8 पर्यवेक्षकों को ​सस्पेंड (Center Head Suspended) कर दिया गया है। इसी तरह सक्ति जिले का एक परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, छापोरा में भी सामूहिक नकल का एक मामला सामने आया है। इसकी जांच चल रही है। इस पर भी बड़ी कार्रवाई के संकेत हैं।

ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा शुरू हुए अभी दस दिन ही बीते हैं और सामूहिक नकल के दो मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को ओपन स्कूल की कक्षा बारहवीं की परीक्षा थी। इस दौरान अफसरों ने बरमकेला स्थित केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण किया। हिंदी का पेपर था, परीक्षा 5 कमरों में चल रही थी। परीक्षा में 246 परीक्षार्थी उपस्थित और 5 अनुपस्थित थे। सभी कक्षों में सामूहिक नकल चल रही थी। साथ ही छात्रों के पास नकल सामग्री भी थी।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दण्डाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार केंद्राध्यक्ष और 8 पर्यवेक्षक सामूहिक नकल में संलिप्त पाए गए। इसे लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।

इनमें व्याख्याता दयासागर प्रधान, सहायक शिक्षक अंजली सिदार, सहायक शिक्षक लोकनाथ साहू, सहायक शिक्षक युवधेश पटेल, शिक्षक हेमंत पटेल, सहायक शिक्षक दिलीप सिदार, प्रधान पाठक श्यामा सिदार, सहायक शिक्षक विज्ञान गिरधारी पटेल, व्याख्याता चंद्रशेखर वैष्णव को निलंबित (Center Head Suspended) किया गया है।

ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल का एक मामला सक्ति जिले के छापोरा स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का सामने आया है। इस परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें किसी के पास चिट तो किसी के पास किताब तो किसी के पास मोबाइल मिला। ओपन स्कूल को शिकायत मिलने के बाद वहां आब्जर्वर बैठा दिया गया है। जब तक पेपर होंगे प्रतिदिन वहां आब्जर्वर रहेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के तहत बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च और दसवीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई है।