Wednesday, October 9, 2024
HomeमनोरंजनSofia Ansari : सोफिया अंसारी ने पार कर दी सारी हदें, उतार...

Sofia Ansari : सोफिया अंसारी ने पार कर दी सारी हदें, उतार फेंके सारे कपड़े

Sofia Ansari Bra Less Photo : इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। अदाकारा की बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम की दुनिया में आते ही छा जाती हैं। अदाकारा सोफिया अंसारी ने अब ब्रा लेस शर्ट के बटन खोलकर किलर तस्वीरें क्लिक करवाई है, जो आग की तरह वायरल हो रही। मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अदाकारा सोफिया अंसारी ने इससे पहले भी कई दफा बोल्ड तस्वीरें क्लिक करवाकर इंटरनेट की दुनिया हिला डाला थी।

सोफिया अंसारी ने अपने ब्लैजर के बटन खोलकर ब्रा लेस तस्वीरें क्लीक करवाई है।

पिंक कलर की ब्लैजर में सोफिया अंसारी बेहद हॉट पोज देती नजर आ रही है, ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही।

इन तस्वीरों में सोफिया के क्लीवेज साफ साफ नजर आ रहे। इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे।

इन तस्वीरों पर कुछ नेटीजंस जमकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, कुछ लोगों ने शर्म करने की नसीहत तक दे डाली।

कुछ नेटीजंस ने कहा कि रमजान के महीने में इस तरह की हरकतें नहीं करने की नसीहत दी।

सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 10.4 M फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 768k सब्सक्राइबर हैं। सोफिया अंसारी उन चुनिंदा लड़कियों में से एक हैं, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

सोफिया अंसारी का जन्म 30 April 1996 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था। उनकी वर्तमान आयु 26 वर्ष है। सोफ़िया मुस्लिम परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सूरत से की।

सोफिया अंसारी एक शानदार डांसर हैं। वह पुराने से लेकर नए गानों पर अक्सर थिरकती नजर आती है। फैशन ब्लॉगर के साथ-साथ वह एक यू-ट्यूबर भी हैं। सोफिया के पास्ट पर गौर करें तो वह टिक-टॉक की वजह से फेमस हुई थीं।

वह टिक-टॉक पर अक्सर लिप्सिंग करने वाली वीडियो समयानुसार डालती रहती थीं। ऐसे में धीरे-धीरे उनके डांस को देखकर लोग उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ने लगे। बस फिर क्या था, सोफिया टिक-टॉक क्वीन के नाम से फेमस हो गई।