सोशल मीडिया पर एक मजेदार और हैरान करने वाला वीडियो (Cat Fishing Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली ने मछली पकड़ने का अनोखा तरीका अपनाया है। तालाब के किनारे बैठी यह बिल्ली पहले पानी में खाने का टुकड़ा डालती है और जैसे ही मछली पास आती है, एक ही झपट्टे में उसे पकड़ लेती है। महज 14 सेकंड का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब हंसा रहा है और बिल्ली की चतुराई की जमकर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरानी के साथ-साथ मुस्कान भी दे जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली ने मछली पकड़ने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है कि लोग उसकी अक्ल के कायल हो गए हैं। यह बिल्ली मछली पकड़ने का वायरल वीडियो (Cat Fishing Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Crocodile Deer Viral Video : हिरण की तस्वीर ने दिया मगरमच्छ को धोखा, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
वायरल वीडियो (Cat Fishing Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली तालाब के किनारे बेहद शांति से बैठी हुई है। पहले तो ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पानी को देख रही है, लेकिन अगले ही पल वह पानी में खाने का एक छोटा सा टुकड़ा डाल देती है। यह टुकड़ा डालते ही पानी के अंदर हलचल शुरू हो जाती है और कुछ ही सेकंड में एक बड़ी मछली उस चारे की ओर बढ़ने लगती है।
जैसे ही मछली पानी की सतह के पास आती है, बिल्ली पूरी फुर्ती और सटीकता के साथ एक झपट्टा मारती है। उसकी यह चाल इतनी तेज होती है कि मछली को संभलने तक का मौका नहीं मिलता। बिल्ली मछली को अपने पंजों में दबाकर सीधे पानी से बाहर खींच लेती है। यह पूरा दृश्य महज कुछ सेकंड का है, लेकिन देखने वालों के लिए काफी मनोरंजक साबित होता है।
इसे भी पढ़ें : Lizard vs Dogs Viral Video : अकेली छिपकली ने 4 कुत्तों को पिला दिया पानी, 18 सेकंड का वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
इस वीडियो (Cat Fishing Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक करीब 60 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि हजारों यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में लोग बिल्ली की अक्ल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कई यूजर्स का कहना है कि यह बिल्ली (Cat Fishing Viral Video) सिर्फ प्यारी ही नहीं, बल्कि बेहद चालाक और समझदार भी है। कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि “यह बिल्ली इंसानों से भी ज्यादा स्मार्ट निकली।” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे जन्मजात शिकारी बताया और कहा कि बिल्ली के अंदर शिकार करने की प्राकृतिक कला होती है, जो इस वीडियो में साफ दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें : New Year 2026 Flowers : नए साल का स्वागत फूलों से, घर पर उगाइए ये 5 खूबसूरत फूल
वीडियो (Cat Fishing Viral Video) की सबसे खास बात यह है कि बिल्ली ने बिल्कुल इंसानों की तरह चारा डालकर मछली पकड़ने की तरकीब अपनाई है। आमतौर पर मछली पकड़ने के लिए इंसान इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन किसी जानवर को ऐसा करते देखना लोगों के लिए हैरानी भरा है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है।
महज 14 सेकंड का यह वीडियो (Cat Fishing Viral Video) छोटा जरूर है, लेकिन इसमें बिल्ली की चतुराई, धैर्य और शिकार करने की कला साफ झलकती है। अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो यकीनन इसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जानवरों की दुनिया भी किसी से कम नहीं है।



