Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Car Fell from Bridge) के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के निकट हुई।
मृतक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट क्षेत्र का निवासी था। वह बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कार्यरत था और खुद कार चला रहा था।
दरअसल, यह हादसा आज सोमवार 23 जून की सुबह लगभग 8 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा के पुराने पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार में कुल 4 व्यक्ति सवार थे। सभी रायपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंची थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग को तोड़ती हुई सीधे नदी (Car Fell from Bridge) में गिर गई।
वहीं इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नदी से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूबा तो नहीं।
रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी (Car Fell from Bridge)
छत्तीसगढ़ के रायपुर से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार (Car Fell from Bridge) सोमवार सुबह बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में एक पुल से नीचे गिर गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। पुलिस, रेस्क्यू टीम और गोताखोरों ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। रेस्क्यू अब भी जारी है, यह स्पष्ट नहीं है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे।
पुलिस जांच में जुटी (Car Fell from Bridge)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में चार लोग ही थे, परंतु गोताखोरों की टीम इस बात की पुष्टि के लिए नदी में अब भी तलाशी अभियान चला रही है।
CCTV फुटेज और चश्मदीद गवाहों से होगी पुष्टि
पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान भी लिए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए थे। हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और रेस्क्यू में बाधा न आए, इसके लिए बैरिकेडिंग की।