Cage Wheel Tractor : पक्की सड़कों पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर दौड़ाना पड़ा महंगा, तहसीलदार ने की जब्ती कार्रवाई

Cage Tractor Ban : सरिया क्षेत्र में डबल केजव्हील ट्रैक्टर पर पाबंदी के बावजूद लगातार उल्लंघन जारी, तहसील प्रशासन ने गांव सांकरा में किसान के ट्रैक्टर को किया जब्त, पंचायत पदाधिकारियों के सुपुर्दगी में सौंपा।

3 Min Read
डबल कैज्विल लगा किसान के ट्रैक्टर को जब्त करते हुए अधिकारी। सोर्स : आरटीसी
Highlights
  • प्रशासनिक आदेश की अवहेलना पर ग्राम सांकरा में ट्रैक्टर जब्ती व चालान की कार्रवाई
  • पहले भी मानिकपुर में की जा चुकी है सख्त कार्रवाई, फिर भी नहीं सुधर रहे किसान व मालिक
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

गजानंद निषाद,  Baramkela News  :  छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पक्की सड़कों पर (Cage Wheel Tractor) डबल केजव्हील ट्रैक्टर चलाने पर प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद कुछ किसान आदेशों की अनदेखी करते हुए सड़क मार्ग से खेतों की ओर ऐसे ट्रैक्टर चला रहे हैं, जिससे न केवल सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नियमों का खुला उल्लंघन भी हो रहा है। ताजा मामला तहसील सरिया के ग्राम सांकरा का है, जहां गुरुवार को तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू ने मौके पर पहुंचकर एक किसान का डबल केजव्हील ट्रैक्टर जब्त कर चालान की कार्रवाई की।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

 

ये भी पढ़े : Baramkela Apex Bank : किसानों की समस्या को लेकर भड़के भाजपा नेता, बरमकेला अपेक्स बैंक पहुंचकर जताई कड़ी आपत्ति

जानकारी के अनुसार, ग्राम सांकरा के किसान व ट्रैक्टर मालिक चिंतामणि प्रधान अपने ट्रैक्टर के पहियों में लोहे की पट्टी लगाए बिना डबल केजव्हील (Cage Wheel Tractor) लगाकर पक्की सड़क पर चला रहे थे। स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद तहसीलदार की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और नियम विरुद्ध पाए जाने पर ट्रैक्टर को तत्काल जब्त कर लिया गया। उक्त ट्रैक्टर को ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा एक माह पहले ही सख्त निर्देश जारी कर पक्की सड़कों पर डबल केजव्हील ट्रैक्टरों के उपयोग पर रोक लगा दी गई थी। सरपंच, सचिव और अन्य पंचायत पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी भी कराई गई थी, ताकि लोगों को इस आदेश की जानकारी रहे और वे उसका पालन करें।

प्रशासनिक चेतावनी को हल्के में ले रहे (Cage Wheel Tractor)

इसके बावजूद कई किसान व ट्रैक्टर मालिक जानबूझकर नियम तोड़ते हुए डबल केजव्हील (Cage Wheel Tractor) ट्रैक्टरों को खेतों तक पक्की सड़कों से ले जा रहे हैं। इससे पहले ग्राम मानिकपुर बड़े में भी एक ऐसे ही ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई थी। प्रशासन की सख्ती के बावजूद इस तरह की घटनाएं दोहराई जा रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि कई लोग प्रशासनिक चेतावनी को हल्के में ले रहे हैं।

ये भी पढ़ेCG Drought 2025  : छत्तीसगढ़ में सूखे जैसे हालात, किसानों की बढ़ी चिंता, 29 जिलों में अब तक नहीं भीगी माटी

तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनियमितता पर अब किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और भविष्य में भी उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पक्की सड़कों की सुरक्षा और सार्वजनिक संसाधनों के संरक्षण के लिए यह प्रतिबंध आवश्यक है।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article