BMC Election Alliance : BMC चुनाव से पहले एकजुट होंगे उद्धव और राज ठाकरे… सीट शेयरिंग में ‘MaMu’ फैक्टर पर दांव

By admin
4 Min Read
BMC Election Alliance

BMC Election : करीब एक दशक की राजनीतिक दूरी (BMC Election Alliance) को खत्म करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों में एकजुट होते नजर आ रहे हैं। दोनों दलों के बीच चल रही सीट शेयरिंग बातचीत के बीच यह लगभग तय माना जा रहा है कि आगामी बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधु संयुक्त मोर्चा बनाएंगे। इस संभावित गठबंधन को लेकर मुंबई की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें : Golden Acre Cabbage Seeds : घर पर उगाएं तेजी से तैयार होने वाली पत्तागोभी, Golden Acre किस्म के बीज ऑनलाइन यहां मिलेंगे

‘MaMu’ समीकरण रहेगा गठबंधन की धुरी

सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन की रणनीति का केंद्र ‘MaMu’ यानी मराठी-मुस्लिम समीकरण होगा। (BMC Election Alliance) के तहत मुंबई की कुल 227 सीटों में से 72 मराठी बहुल और 41 मुस्लिम प्रभाव वाले वार्डों पर विशेष फोकस किया जाएगा। माना जा रहा है कि यही सामाजिक समीकरण 2024 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को गोवंडी, मानखुर्द, बायकुला और माहिम जैसे इलाकों में फायदा पहुंचा चुका है।

BMC Election Alliance सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर अटका पेंच

प्रारंभिक बातचीत के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 140 से 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि एमएनएस 60 से 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि बातचीत चार प्रमुख मराठी गढ़ों—वर्ली, दादर-माहिम, सिवरी और विक्रोली/भांडुप—पर आकर अटक गई है। एमएनएस इन इलाकों में चुनाव लड़ने पर अड़ी है, जबकि ये क्षेत्र फिलहाल उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायकों के प्रभाव वाले माने जाते हैं और पारंपरिक तौर पर मराठी मानूस की राजनीति का केंद्र रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Cheap Flower Seeds : मात्र 80 रुपये में घर पर उगाएं रंग-बिरंगे फूल, NSC से ऑनलाइन मंगाएं बेहतरीन बीज

अल्पसंख्यक समर्थन और मराठी आक्रामकता की रणनीति

जहां उद्धव ठाकरे अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधे रखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, वहीं राज ठाकरे के जिम्मे मराठी मतदाताओं को जोश दिलाने की भूमिका होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, (BMC Election Alliance) को धार देने के लिए राज ठाकरे मुंबई में आक्रामक भाषणों के जरिए मराठी अस्मिता को फिर से केंद्र में लाने की कोशिश करेंगे।

तीन संयुक्त रैलियों से दिखेगी ठाकरे बंधुओं की एकता

ठाकरे बंधु अपनी राजनीतिक एकजुटता का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए मुंबई में तीन संयुक्त रैलियों की योजना (BMC Election Alliance) भी बना रहे हैं। इन रैलियों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश होगी कि बीएमसी चुनाव में मुकाबला सीधा ‘ठाकरे बनाम महायुति’ का है। सूत्रों का कहना है कि उद्धव और राज ठाकरे अगले 48 घंटों के भीतर आमने-सामने बैठक कर सीटों को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद गठबंधन की औपचारिक घोषणा और बीएमसी चुनाव के लिए साझा रणनीति सामने आने की संभावना है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading