BJP Vice President Chhattisgarh : जगन्नाथ पाणिग्राही ने प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री से मुलाकात, हुई अहम चर्चा

2 Min Read
BJP Vice President Chhattisgarh

Sarangarh News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता (BJP Vice President Chhattisgarh) जगन्नाथ पाणिग्राही ने मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान उनकी भेंट प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन साय और अनुराग सिंह देव से हुई।

गौरतलब है कि पार्टी ने हाल ही में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्राही को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके मनोनयन के बाद मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री ने उन्हें नई भूमिका के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने का भरोसा जताया।

इस मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों, बूथ स्तरीय सुदृढ़ीकरण और कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर संवाद की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी नेतृत्व ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में संगठन को गांव-गांव और मोहल्लों तक सक्रिय बनाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

59884455 6bfe 4a02 b15f 2cfe634a2d91

जगन्नाथ पाणिग्राही ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित कर भाजपा को प्रदेश की जनता से जोड़ने और जनआकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प भी दोहराया। प्रदेश भाजपा नेतृत्व का मानना है कि पाणिग्राही का संगठनात्मक अनुभव और जनसंपर्क कौशल पार्टी को मजबूत करेगा और प्रदेश की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading