Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिBjp Suggestion Box Launched : लोगों के सुझाव पर बीजेपी बनाएगी घोषणापत्र,...

Bjp Suggestion Box Launched : लोगों के सुझाव पर बीजेपी बनाएगी घोषणापत्र, लांच की सुझाव पेटी, पहुंचेगी आप तक

Chhattisgarh News : 2023 विधानसभा चुनाव (Bjp Suggestion Box Launched) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सत्ता में वापसी के लिए बेताब बीजेपी हर जतन कर रही है तो सत्तासीन कांग्रेस अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल पर सत्ता में वापसी का दम भर रही। दूसरी ओर दिल्ली व पंजाब में सरकार बनाने के बाद अन्य राज्यों में अपनी जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी भी पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है।

इस बीच आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटियां लांच (Bjp Suggestion Box Launched) की गई। सुझाव पेटियों को छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचाई जाएंगी। इसमें आम जनता घोषणापत्र से जुड़े सुझाव इसमें दे पाएंगे। भाजपा ने इसी के साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च किया है जिसमें लोग अपने सुझाव सीधे बीजेपी को भेज पाएंगे।

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग जिलों से आए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह सुझाव पेटियां सौंपी। अब यह पेटियां (Bjp Suggestion Box Launched) अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगी। घोषणा पत्र लांच करने के कार्यक्रम में बनाए गए मंच के मुख्य पोस्टर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी दिखाई दी। घोषणा पत्र समिति को लोग वॉट्सऐप नंबर 9548656500 और मेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com  पर सुझाव दे सकते हैं।

इससे पूर्व घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज का यह दिन आगामी चुनाव में इतिहास गढ़ने वाला सिद्ध होगा। भाजपा सबके साथ विकाम करके उनकी भावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र बनाएगी। विजय बघेल ने किसानों के प्रति कांग्रेस के दुराग्रहपूर्ण रवैए की चर्चा करते हुए कहा कि किसान भुइयाँ का भगवान है और भाजपा इसे अपने अंतर्मन से स्वीकार करती है। किसानों के उत्थान के लिए भाजपा शुरू से ही काम करती आ रही है।

भाजपा की सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सहित धान खरीदी की मॉडल व्यवस्था लागू की, जिसका दुनिया में कोई सानी नहीं है। किसानों के नाम पर सियासी जुमलेबाजी करने वाली प्रदेश सरकार किसानों को जितना नहीं दे रही है, केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के किसानों उससे चार गुना ज्यादा दे रही है। समय इस पर चर्चा करके उसे किसानों तक पहुँचाने का है। भाजपा आगे भी किसानों के सुझावों के अनुरूप उनके सपने साकार करेगी।