Ambikapur News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर दर्रीपारा अस्पताल रोड स्थित मणिपुर प्राइमरी स्कूल में गुरुवार दोपहर मधुमक्खियों (Bees Attack School Students) के हमले से करीब 12 बच्चे घायल हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कई बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। आयोजन के बाद सभी बच्चे 1.30 बजे खाना खाने स्कूल के पिछले हिस्से में गए थे। इसी दौरान पानी की टंकी में लगे मधुमक्खियों (Bees Attack School Students) ने बच्चों पर हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने बच्चों को मधुमक्खियों से बचाने प्रयास किया। ज्यादातर बच्चे खाना छोड़कर भागते हुए कमरे में आ गए, जिससे वे बच गए।
शिक्षक हमले में घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए ऑटो में बैठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। मधुमक्खियों के हमले से घायल डरे सहमे बच्चे इलाज के बाद सामान्य बताए जा रहे हैं।
घायल छात्रों में प्रिंस राजवाड़े (9), सत्यम राजवाड़े (8), कल्पना (8), सुचिता यादव (12), राजेन्द्र राजवाड़े (8), सुशीला (9), रुद्र (9), अनेश (9), सपना (8), विवेक (12), अंकुर (14) और रौनक (9) मधुमक्खियों के काटने से ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्थित पानी टंकी के ऊपर सालों से मधुमक्खी का छत्ता है। मधुमक्खियों के इस छत्ते से हमेशा बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आग जलाने के कारण फैले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं।