Wednesday, October 9, 2024
HomeराजनीतिFormer MLA BJP Join : दो पूर्व विधायक समेत 300 लोगों ने...

Former MLA BJP Join : दो पूर्व विधायक समेत 300 लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता

Raipur News : छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक समेत 300 लोगों ने बीजेपी (Former MLA BJP Join) सदस्यता ली। गुरूवार शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां दोनों पूर्व विधायकों के साथ अन्य लोगाें ने बीजेपी ज्वाइन की। इन पूर्व विधायकों में प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा शामिल हैं।

बता दें कि प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 26 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। वहीं, पूर्व विधायक विधान मिश्रा जोगी की कैबिनेट में उद्योग मंत्री रह चुके हैं। विधान मिश्रा भी पहले कांग्रेस में थे, फिर JCCJ में चले गए थे।

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से प्रमोद शर्मा और JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के बीच मतभेद चल रहे थे। इसके चलते उन्होंने JCCJ से इस्तीफा दे दिया था। प्रमोद शर्मा JCCJ के दूसरे पूर्व विधायक हैं, जो बीजेपी (Former MLA BJP Join) में प्रवेश कर रहे हैं। इससे पहले धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे।

धरसींवा विधानसभा से 1998 में विधायक रहे विधान मिश्रा जोगी कैबिनेट में उद्योग और कृषि मंत्री रहे। जब अजीत जोगी ने अपनी नई पार्टी ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी’ बनाई, तो विधान मिश्रा भी उसमें शामिल हो गए। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने JCCJ छोड़ दी थी।

इन दोनों नेताओं के साथ 300 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इनमें खरोरा, बलौदाबाजार, धरसींवा, आरंग, रायपुर के कार्यकर्ता शामिल हैं। विधान मिश्रा ने कहा कि वे बहुत पहले ही बीजेपी में शामिल होना चाहते थे, लेकिन देर हो गई।