Baramkela Politics : जपं अध्यक्ष डॉ विद्या चौहान कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रही ! चर्चाओं का बाजार गरम

By admin
3 Min Read
Baramkela Politics
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Baramkela News : ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस (Baramkela Politics ) समर्थित जनपद  सदस्यों के बलबूते पर जनपद पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष पर आसीन डॉ विद्या चौहान अब कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में प्रवेश कर ली है। ऐसे में उनके भाजपा प्रवेश करने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और जनपद बॉडी में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

यह भी पढ़ें :- Post Office Returns Scheme : FD छोड़िए! पोस्ट ऑफिस में जीवनसाथी के नाम ₹2 लाख जमा कर ऐसे पाएं दमदार रिटर्न

त्रिस्तरीय पंचायत के तहत तीन माह पहले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलातंर्गत जनपद पंचायत बरमकेला (Baramkela Politics ) में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों की ताजपोशी किया गया था। लेकिन पिछले माह जनपद पंचायत में सभापति पदों में भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों को चुना गया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या चौहान की कुर्सी डगमगाने लगा।(Baramkela Politics )

ऐसे में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा मंडल बरमकेला के अध्यक्ष मनोहर पटेल व अन्य भाजपाइयों के समक्ष भाजपा प्रवेश करने की इच्छा से औपचारिक मुलाकात की। ऐसे में डॉ विद्या चौहान के भाजपा प्रवेश की ओर झुकाव होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायुसी छाया हुआ है। अब कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों को जनपद बॉडी में अलग – थलग होना पडेगा। क्योंकि डॉ चौहान के पहले जनपद सभापति पदों हेतु घनश्याम इजारदार व यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रवेश कर चुके हैं। (Baramkela Politics )

आनन – फानन में कर रही मुलाकात (Baramkela Politics )

डॉ विद्या चौहान ने जिस तरह से भाजपा प्रवेश करने की तैयारी में लगी हुई है। चूंकि मौजूदा समय में कोई बड़ा राजनैतिक (Baramkela Politics ) कार्यक्रम में न होते हुए भी भाजपा के बड़े चेहरे के सामने प्रवेश न करके आनन फानन में क्षेत्र के भाजपाईयों से मुलाकात करना समझ से परे है। वही यह भी कहा जा रहा है कि 15 वां वित्त की आबंटन को लेकर मचे उठा – पटक से परेशान है। ठीक ढंग से जनपद की बैठक भी आहुत नहीं किया जा रहा है। फिलहाल डॉ विद्या चौहान से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो सका।

” अभी जनपद पंचायत के भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के पैनल को समर्थन दिया गया है। डॉ विद्या चौहान ने विधिवत भाजपा प्रवेश नहीं किया है।
पिंटू चौहान, अध्यक्ष की करीबी रिश्तेदार

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article