Balrampur Police Suspended : बलरामपुर में वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, ASI सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

2 Min Read
Balrampur Police Suspended
Highlights
  • मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में वसूली का आरोप
  • शिकायत सही मिलने पर तत्काल निलंबन
  • एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को दी सख्त चेतावनी
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज (Balrampur Police Suspended) जिले के थाना राजपुर अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एएसआई सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच कर दिया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

घटना 12 जून की बताई जा रही है जब थाना राजपुर के सामने मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।

निलंबित (Balrampur Police Suspended) किए गए पुलिसकर्मियों में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैकरा व शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो और चालक अजय टोप्पो शामिल हैं। ये सभी राजपुर थाने में पदस्थ थे।

एसपी वैभव बैंकर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त पुलिसबल को चेताया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलती है तो दोषियों को कठोर दंड दिया जाएगा।

पर एसपी ने सभी को रक्षित केंद्र भेज दिया (Balrampur Police Suspended)

राजपुर थाने में वाहन जांच के दौरान अवैध वसूली करने के आरोप में एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित (Balrampur Police Suspended) कर दिया है। इनमें एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल हैं। घटना 12 जून की है, जब मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने सभी को रक्षित केंद्र भेज दिया। उन्होंने आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article